manihari ka bhesh banaya lyrics
manihari ka bhesh banaya lyrics

manihari ka bhesh banaya lyrics – श्याम जी राधा जी से मिलने जाते समय मनिहारी का भेष बनाकर जाते है जिस पर यह सुन्दर गीत लिखा गया है इसके बोल कुछ उस तरह है – मनिहारी का भेष बनाया श्याम चूड़ी बेचने आया ।

दोहा -
जोगन रुकमण राधिका,रुप बनायो आय
जोगि रुप लिया श्याम ने,सत परखन को जाय

manihari ka bhesh banaya lyrics

मनिहारी का भेस बनाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया..
मनिहारी का भेस बनाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया
छलिया का भेस बनाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया…

झोली कंधे धरी,
उस में चूड़ी भरी,
गलिओं में शोर मचाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया…


छलिया का भेस बनाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया…

राधा ने सुनी,
ललिता से कही,
मोहन को तुरंत बुलाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया…

छलिया का भेस बनाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया…

चूड़ी लाल नहीं पहनू,
चूड़ी हरी नहीं पहनू,
मुझे श्याम रंग है भाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया…

छलिया का भेस बनाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया…

राधा पहनन लगी,
श्याम पहनाने लगे,
राधा ने हाथ बढाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया…

छलिया का भेस बनाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया…

राधे कहने लगी,
तुम हो छलिया बड़े,
धीरे से हाथ दबाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया…

छलिया का भेस बनाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया…

मनिहारी का भेस बनाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया…

छलिया का भेस बनाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया…

मनिहारी का भेस बनाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया…

छलिया का भेस बनाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *